Mona Lisa Painting | मोना लिसा पेंटिग
500 साल पहले इटली के एक जीनियस, लियोनार्दो दा विंची ने एक ऐसी पेंटिंग बनाई थी जो कि आज भी एक मिस्ट्री बनी हुई है, “मोनालिसा” आखिर ऐसे क्या राज छिपे हैं
इस पेंटिंग में जो इसे दुनिया में सबसे रहस्यमई aur सबसे फेमस पेंटिंग
बनाती है।
आज हम मोनालिसा के बारे में ऐसी बातें जानेंगे जो आपको हैरानी में डाल देंगी।
1. 23 जून 1952 को, luc
maspero नाम के एक यंग फ्रेंच आर्टिस्ट ने, पेरिस के एक होटल की
चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी, वह मोनालिसा की रहस्यमई मुस्कान के लिए पागल था ,वह उनकी सुंदरता पर
मोहित ho geya था उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा tha जिसमें उसने मोनालिसा के लिए प्यार और सालों के इंतजार की
बात लिखी थी।
2. मोनालिसा के बारे में जो सबसे
रहस्यमई बात है ,और जो आर्टिस्टो और
हिस्टोरियंस को सबसे ज्यादा सोचने पर मजबूर करती है ,वह है मोनालिसा की
रहस्यमई मुस्कान ,,जो अलग-अलग एंगल्स पर देखने पर अलग अलग दिखती है मतलब बदलती
रहती है पहले यह तस्वीर मुस्कुराती हुई दिखाई देती है, और फिर यह मुस्कान
फीकी पड़ जाती है और फिर गायब हो जाती हैं, एक रिसर्च से यह बात पता चली है कि जिस औरत को दा विंची ने
इस पेंटिंग में बनाया है ,वह अपने अंदर कुछ राज छुपाए हुए हैं इसलिए मोनालिसा की
मुस्कान इतनी रहस्यमई है!
3. कुछ सालों पहले एक डॉक्टर ने
यह कह कर सबको हैरानी में डाल दिया, कि मोनालिसा की रहस्यमयी स्माइल का राज है उसके ऊपर के दो
दातों का टूटा होना, और यही वजह है कि उसका ऊपरी होंठ थोड़ा दबा हुआ है।सन 2000 में, हार्वर्ड के एक न्यूरोसाइंटिस्ट मार्गरेट ने बताया कि मोनालिसा की मुस्कान
नहीं बदलती बल्कि इंसान का माइंडसेट बदलता है मतलब यह सब दिमाग का खेल है, जैसा आप मोनालिसा के
चेहरे को देखना चाहते हो वैसा ही वह दिखेगा, यह इस चीज पर डिपेंड करता है कि आप किस चीज पर फोकस करते
हैं।
4. लिओनार्दो दा विंची ने, मोनालिसा को 1503 में बनाना शुरू किया था और वह 1517 तक इस पर काम करते रहे ,उन को सबसे ज्यादा समय
मोनालिसा के होंठ बनाने में लगा था मोनालिसा के होंठ बनाने में द विंची ने 12 साल लगा दिए थे।
5. यह बात सच है कि मोनालिसा एक
बेहद खूबसूरत पेंटिंग है, और शुरू से ही यह काफी मशहूर है, लेकिन इतनी मशहूर यह
कभी नहीं हुई जितनी तब की जब इसे पेरिस के एक म्यूजियम से चुरा लिया गया।
6. दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग
को, दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम से चुरा लिया जाना एक बड़ी हैरान करने वाली
घटना थी, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह थी, इसकी चोरी के इल्जाम
में जिस आदमी को शक के घेरे में लिया गया वह थे एक और महान पेंटर pablo
Picasso शुरुआत में पाब्लो
पिकासो पर यह चोरी करने का इल्जाम लगा लेकिन बाद में काफी पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन
के बाद उनसे यह आरोप हटा लिया गया।
7. वह इंसान कौन था जिसने
मोनालिसा को चुराया था? 1911 ke 21 अगस्त के दिन इसे चुराया गया था लेकिन उस दिन इस चोरी के
तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया, और इसे अगले दिन नोटिस किया गया उस म्यूजियम को
इन्वेस्टिगेशन के chalte 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया, इस कन्फ्यूजन की वजह
से कि शायद पेंटिंग को म्यूजियम में ही कहीं और रख दिया गया होगा, बाद में पता चला कि
मोनालिसा को उस म्यूजियम के ही कर्मचारी vincenzo peruggia ने ही चुराया था और वह
म्यूजियम के एक छोटे से कमरे में छुप गया था म्यूजियम बंद होने के बाद वह पेंटिंग
को अपने कोर्ट में छिपाकर फरार हो गया।
8. vincenzo peruggia इटली का एक देशभक्त नागरिक था
उसका यह विश्वास था, कि लियोनार्दो कि यह पेंटिंग उनके देश में वापस आनी चाहिए
और इसे इटली के म्यूजियम में दिखाया जाना चाहिए 2 साल बाद vincenzo
peruggia को तब पकड़ लिया गया जब वह मोनालिसा को लेकर इटली के
फ्लोरेंस शहर के आर्ट म्यूजियम डायरेक्टर को यह पेंटिंग बेच रहा था दो हफ्तों तक
मोनालिसा को इटली की उसी म्यूजिक में रखने के बाद 4 जनवरी 1914 को वापस से पेरिस के म्यूजियम में लाया गया vincenzo peruggia को उसके अपराध के लिए 6 महीने की जेल हुई लेकिन इटली ने उसकी देशभक्ति के लिए उसका
स्वागत किया।
9. मोनालिसा की एक जुड़वा
पेंटिंग भी उपलब्ध है जो बिल्कुल लियोनार्दो दा विंची की मोनालिसा जैसी ही दिखती
है कहा जाता है कि दा विंची के समय में ही उनके एक स्टूडेंट francesco
melzi ने बनाया था यह दूसरी पेंटिंग स्पेन की राजधानी मेड्रिड के
एक म्यूजियम में रखी है।
10. आज तक यह बात रहस्य है
की मोनालिसा कौन थी? मतलब दा विंची ने यह किसकी तस्वीर बनाई थी यह कौन औरत थी? ज्यादातर स्कॉलर्स का यह मानना हे कि इस पेंटिंग में जो तस्वीर है वह Lisa
gherardini जोकि फ्लोरेंस की एक इटालियन औरत थी लेकिन एक थ्योरी यह भी
कहती है की मोनालिसा लियोनार्दो दा विंची की खुद की तस्वीर है मतलब इस पेंटिंग में
उन्होंने खुद को एक औरत के रूप में बनाया था।
11. इस खूबसूरत पेंटिंग को नुकसान पहुंचाने के कई कोशिशें हो
चुकी हैं 1956 में एक Bolivian tourist ने मोनालिसा पेंटिंग पर
एक पत्थर फेंका था जिसकी वजह से मोनालिसा की पेंटिंग में मोनालिसा के बाएं हाथ की
कोनी के पास एक छोटा सा निशान हो गया था बाद में इसे रिस्टोर कर दिया गया लेकिन
निशान अब भी हल्का दिखता है इससे पहले एक व्यक्ति ने इस पेंटिंग पर एसिड फेंका था
इसके बाद इस पेंटिंग की सिक्योरिटी को देखते हुए इसे बुलेट प्रूफ ग्लास के अंदर
रखा गया लेकिन इसके बाद भी एक लेडी ने इस पेंटिंग पर रेड पेन से स्प्रे करने की
कोशिश की थी और 2009 में एक रशियन लेडी ने इसकी तरफ चीनी मिट्टी की छड़ी फेंकी
थी।
12. लियोनार्दो दा विंची एक
लेखक भी थे लेकिन हैरानी होती है, कि उन्होंने अपने सबसे फेमस पेंटिंग मोनालिसा के बारे में
कुछ भी नहीं लिखा, द्वितीय विश्व युद्ध के समय मोनालिसा पेंटिंग को 6 बार अपनी जगह से बदला गया ताकि यह बेशकीमती पेंटिंग जर्मन नाजियों के हाथ में
ना चली जाए।
13. लियोनार्दो के ही एक
स्टूडेंट ने 1514 और 1516 के बीच मोनालिसा का एक न्यूड
वर्जन भी बनाया था जिसे mona vanna कहा जाता है, जिसके हाथ और बॉडी की
पोजीशन, बिल्कुल लियोनार्दो की मोनालिसा जैसी है, कहा यह भी जाता है कि शायद
इसे भी लियोनार्दो दा विंची ने बनाया हो, यह पेंटिंग पेरिस के एक म्यूजियम में रखी है।
14. लियोनार्दो ने मोनालिसा
को पेंट करने में 30 से भी ज्यादा लेयर्स को इस्तेमाल किया था और उनमें से कुछ
लेयर्स तो insano ki
balo se bhi jyada patla tha.
15. मोनालिसा दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल पेंटिंग है ,गिनीज वर्ल्ड के अनुसार
मोनालिसा हिस्ट्री की हाईएस्ट वैल्यूएशन वाली पेंटिंग है 1962 में इसकी कीमत 100 मिलियन डॉलर आंकी की गई थी 2020 में यह 700 मिलियन डॉलर के आसपास है, लेकिन इसे बेचा और खरीदा नहीं जा सकता क्योंकि यह पब्लिक
के लए है।
16. 1519 में दा विंची की मृत्यु
के बाद मोनालिसा फ्रांस के राजाओं की प्राइवेट कलेक्शन का हिस्सा बन गई, फ्रांस रिवॉल्यूशन के
बाद पेरिस के एक म्यूजियम में इसे रख दिया गया,यह पेंटिंग नेपोलियन को इतनी
पसंद आई थी कि कुछ समय के लिए उन्होंने इस पेंटिंग को अपने बेडरूम में लगवा लिया
था।
17. जितना आपको लगता है यह पेंटिंग उससे काफी छोटे साइज की है इसका साइज 30×21
inches है और इसका वजन 8 किलोग्राम है दा विंची ने इसे पेपर और कैनवस पर नहीं बनाया
था एक लकड़ी के पैनल पर ऑयल पेंट से बनाया था और इतनी खूबसूरती से बनाया था कि इस
पर ब्रश के निशान देखना बेहद मुश्किल है द विंची के टाइम में पेपर और कैनवस मौजूद
थे लेकिन उस वक्त के पेंटर यह सोचते थे कि छोटे पेंटिंग के लिए लकड़ी का इस्तेमाल
ही बेहतर होगा।
18. जब आप इस पेंटिंग को देखते हो, तो आप पाओगे कि
मोनालिसा की आइब्रोज नहीं दिखती, अब सवाल उठता है कि
लियोनार्दो द विंची ने मोनालिसा की आइब्रोज क्यों नहीं बनाई, 2017 में एक फ्रेंच इन्वेंटर ने यह पता लगाया कि द विंची ने मोनालिसा की आइब्रो ओर
आईलैशेस बनाई थी उन्होंने बताया कि यह समय के साथ धीरे-धीरे गायब हो गई शायद ओवर
क्लीनिंग की वजह से।
19. मोनालिसा के फैन दुनिया
भर में है, पेंटिंग पर बहुत सी कविताएं aur गाने लिखे जा चुके हैं जब से इसे पेरिस के म्यूजियम में रखा
गया है तब से इसे वहां लव लेटर्स मिलते हैं, चाहने वालों की तरफ से फ्लावर्स v मिलते हैं।
20. मोनालिसा को इंग्लिश
में mona lisa लिखा जाता है लेकिन इसकी सही स्पेलिंग monna
Lisa है लेकिन इटालियन में इसकी करेक्ट स्पेलिंग manna
Lisa है इसका मतलब होता है my lady।
21. अगर आप पेरिस के lourve museum में जाने के बाद जहां
मोनालिसा रखी है, उसके बिल्कुल ऑपोजिट साइड में आपको एक पेंटिंग मिलेगी ,जो कि मोनालिसा से कई
गुना बढ़ी है इसका नाम है the wedding feast at cana इसे इटली के ही एक
पेंटर Paolo veronese ने बनाया था दोस्तों यह पेंटिंग इतनी खूबसूरत है की इसकी
तारीफ के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे लेकिन क्योंकि यह पेंटिंग इतनी फेमस नहीं है
इसलिए लोग इसे देखने में ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं है यही वजह है कि मोनालिसा के
सामने तो आपको बहुत भीड़ नजर आएगी लेकिन इसे देखने के लिए बहुत कम लोग खड़े
दिखेंगे।
Dosto aaj
ka iss episode me baas itna hi, video achalaga to please like kijiye, aur
channel ko subscribe jarur kijiye taki anewalam video aaplog miss na kare ,
firse milenge ek naye episode me tab tak ke liye , namaskar.
No comments:
Post a Comment
if you have any doubts.please let me know