Saturday, December 5

Mini Moon Kya Hai? Earth Has Captured A New Moon!

Mini Moon Kya Hai? Earth Has Captured A New Moon! 


धरती की ओर अक्टूबर में 'छोटा चांद' आने वाला है। दरअसल, 2020 SO नाम का ऑब्जेक्ट धरती की ओर आएगा और ऐसी संभावना है कि अगले साल मई तक यह धरती की कक्षा में ही रहेगा। हमारी धरती की कक्षा में चांद हमेशा ही चक्कर काटता रहता है लेकिन और भी ऐसे कई ऐस्टरॉइड और उल्कापिंड हैं जो इसमें रहते हैं। इन्हें छोटे चांद या Mini Moon कहा जाता है।

दरअसल, चांद किसी भी ऐसे प्राकृतिक ऑब्जेक्ट को कहते हैं जो धरती के गुरुत्वाकर्षण से बंधा रहता है। अब ऐस्ट्रोनॉमर्स ने एक छोटे ऑबजेक्ट को खोजा है जो धरती की ओर आ रहा है। पहली बार यह 1 दिसंबर को धरती के 50 हजार किमी दूर से गुजर सकता है। मुमकिन है कि इसके बाद यह धरती से दूर चला जाएगा लेकिन फिर 2 फरवरी, 2021 को वापस आएगा।

ऐस्ट्रोनॉमर टोनी डन का कहना है कि 2020SO अक्टूबर 2020-मई 2021 के बीच धरती की कक्षा में आ सकता है। हालांकि, हो सकता है कि आने वाले महीनों में यह स्थिति बदल भी जाए।

वहीं, एक्सपर्ट्स ने इस नए 'चांद' को लेकर कुछ अजीब सी बात भी नोटिस की है। इसकी गति किसी दूसरे स्पेस रॉक से काफी कम है। इससे यह संभावना भी जताई जाने लगी है कि यह कोई मानव निर्मित ऑब्जेक्ट ही हो। औसतन किसी स्पेस रॉक की गति 11 किमी प्रति सेकंड से 72 किमी प्रति सेकंड होती है जबकि 2020 SO की गति सिर्फ 0.6 किमी प्रति सेकंड है।



No comments:

Post a Comment

if you have any doubts.please let me know

दुनिया की सबसे डरावनी जगह | Scariest places in the world

                    दुनिया की सबसे डरावनी जगहों   दोस्तों , भूत-प्रेत एक ऐसा टॉपिक है , जिस पर लोगों के अलग-अलग मत होते हैं. कोई भूत-प...