Places on earth where gravity doesn't seems to work दुनिया के 5 जगह जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता
यह दुनिया अजब-गजब रहस्यों से भरी हुई है। वैसे तो ये बात आप जानते ही होंगे कि गुरुत्वाकर्षण के बिना जीवन असंभव है, लेकिन इसके बावजूद इस धरती पर कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां गुरुत्वाकर्षण काम ही नहीं करता। ये जगहें आज भी एक रहस्य ही बनी हुई हैं कि आखिर कैसे कोई जगह बिना गुरुत्वाकर्षण के हो सकती है, जबकि उसके आसपास की सभी जगहों पर गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है।
गुरुत्वाकर्षण वह बल है जो सौर्य मंडल में सूर्य और अन्य
ग्रहों को बांधे रखता है. यही वो ताकत है जो हमें और हर चीज़ को धरती की सतह से
बांधे रखती है या धरती के केंद्र की तरफ खीचती है.
आज हम आपको ऐसी ही पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ऐसा 'चमत्कार' होता है। इनमें से एक जगह तो भारत में भी है।
मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज कैलिफोर्निया
Mystery spot ,
santa cruz california
इस जगह को 1939 में सर्वेक्षणकर्ताओं के एक समूह द्वारा खोजा गया और 1940 में जॉर्ज प्राथेर के द्वारा जनता के लिए खोला गया था. उनका
कहना है कि जब उन्होंने इस जगह को ढूंढा था तब उनको लगता था कि यहां पर कुछ अलग
ताकतें काम करती हैं. उनका दावा है कि यहां के चुम्बाकीय क्षेत्र में कुछ अलग
प्रकार की अनियमितता है और यह चुम्बाकीय अनियमितता 150 वर्ग फीट गोलाकार क्षेत्र में देखने को मिलती है जिसे मिस्ट्री स्पॉट भी कहा
जाता है. यह एक ऐसी जगह है जहां आपको गुरुत्वाकर्षण में अजीब सी अनियमितता देखने
को मिलेगी जैसे की पानी का ऊपर की तरफ बहना, मैग्नेटिक कंपास का विचित्र तरह से काम करना, लोगों का और चीजों का अकार में बदलाव. इस जगह पर आप बिना गीरे एक एंगल पर खड़े
हो सकते हैं . यह जगह वाकई अद्भुत है
2. Cosmos mystery
area
कॉस्मॉस मिस्ट्री एरिया, रैपिडी सिटी
अमेरिका के दक्षिणी डकोटा में मौजूद इस रहस्यमय जगह को
कॉस्मॉस मिस्ट्री स्पॉट के नाम से जाना जाता है। इस जगह पर दुनिया बिल्कुल अलग है।
यहां विचित्र प्रकार के पेड़ देखने को मिलते हैं, जो अजीब तरीके से एक ही
ओर झुके हुए हैं। यहां अगर आप चाहें तो सिर्फ एक पैर पर बिना गिरे खड़े हो सकते
हैं। इस जगह पर आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपका वजन बिल्कुल कम हो गया है।
3.St.
Ignace Mystery spot
सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन
अमेरिका के मिशिगन में भी ऐसी ही एक जगह है, जिसे 'सेंट Ignace Mystery spot कहते हैं। 1950 में जब कुछ लोग सर्वे कर रहे थे तो अचानक से रहस्यमय तरीके
से उनके उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया था, जब उन्होंने इस जगह का गहन सुर्वेक्षण किया तो उन्होंने पाया की ऐसा सिर्फ 300 वर्ग फीट के एरिया में ही हो रहा था. सिर्फ इतना ही नहीं इस क्षेत्र में जानवर
भी आने से परहेज़ करते है. यहां पर भी गुरुत्वाकर्षण ना होने के कारण कुछ विचित्र
प्रकार की घटनाएं होती है जैसे की दिवार पर सीधा खड़ा होना, कई प्रकार के करतब भी लोग कर सकते हैं जैसे कुर्सी को दिवार पर रख कर बैठना
जिसमें कुर्सी के दो पैर दिवार पर होंगे और दो हवा में, काफी देर यहां पर रुकने से आपको लगेगा की आपका सर हल्का हो
रहा है.इस जगह पर खड़े होकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी अंतरिक्ष
यान में हों।
स्पुक हिल, फ्लोरिडा
Spook
Heel Florida
अमेरिका के फ्लोरिडा में भी एक ऐसी ही जगह है, जिसे 'स्पुक हिल' के नाम से जाना जाता है।
आमतौर पर गाड़ियां ढलान की दिशा में बिना किसी सहारे के चलती जाती हैं, वहीं इस जगह पर ठीक इसके
उलटi है। यहां अगर आप अपनी
कार को बंद करके खड़ी कर देंगे तो वह अपने आप ढलान की विपरीत दिशा में खिंची चली
जाती है। ऐसा यहां गुरुत्वाकर्षण बल के काम नहीं करने के कारण होता है।
मैग्नेटिक हिल, लेह
भारत में मौजूद इस जगह को 'मैग्नेटिक हिल' के नाम से जाना जाता है।
यह जगह भी फ्लोरिडा के स्पुक हिल की तरह ही है। यहां यह सड़क का एक छोटा सा मार्ग है जो लेह से कारगिल के करीब 30 किमी दूर स्थित है और लद्दाख के मैग्नेटिक हिल के रूप में जाना जाता है.
श्रीनगर-लेह राजमार्ग के इस विशेष भाग पर, आप स्पष्ट रूप से सड़क को ऊपर की ओर बढ़ते देखेंगे. फिर भी अगर आप इंजन बंद कर
देते हैं और न्यूट्रल में अपना वाहन रखते हैं, तो यह धीरे-धीरे हिलना शुरू कर देगा और 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक जा सकता है. मतलब की इस जगह पर भी आपकी गाड़ी
न्यूट्रल या रुके हुए होने के बावजूद भी पहाड़ के ऊपर की तरफ जाने लगती है.
To dosto
Ajj ka e Episode kesa laga hume comment karke jarur batayega. Aur iss channel
ko subscribe karna na bhule.
No comments:
Post a Comment
if you have any doubts.please let me know