Tuesday, September 22

कोरोना वायरस के पांच रहस्य Five Mystery about corona virus

कोरोना वायरस के पांच रहस्य Five Mystery about corona virus 

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 54,00,620 पहुंच गई है. इसमें से 10,10,824 एक्टिव केस हैं और 43,03,044 लोग COVID-19 से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वही अबतक COVID-19 से कुल 86,752 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 92,605 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 1133 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. भारत में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट बढ़कर 79.67 फीसदी हो गई है। और पॉजिटिविटी रेट 7.67 प्रतिशत है. वही ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पहली बार एक दिन में 12 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. 19 सितंबर को 12,06,806 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 6,36,61,060 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,907 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 88 हजार 105 हो गई है। इसके बाद देश भर में दूसरे नंबर में आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,17,776 हो गई है। इसके बाद तीसरे नंबर में तमिलनाडु में संक्रमित मरीजों की संख्या 5,36,477 हो गई है।

 कोरोना वायरस के बारे में वे पांच बातें जो अबतक बनी हुई हैं रहस्य
Five things about corona virus that have remained secret till now

 

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश और दुनिया में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।  राहत की बात यह है कि हर दिन बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। कोरोना वायरस की प्रकृति, प्रभाव, प्रारूप से लेकर इसकी दवा और वैक्सीन तैयार करने को लेकर हजारों शोध हो चुके हैं और अभी भी हो रहे हैं। लेकिन कुछ सवाल और बातें ऐसी हैं, जो अबतक रहस्य बनी हुई हैं। कोरोना की सैकड़ों गुत्थियां सुलझा चुके शोधकर्ता और वैज्ञानिक इन सवालों का अबतक स्पष्ट जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं। aaj ka e episode me hum janenenge कोरोना वायरस के बारे में वे पांच बातें जो अबतक rahashya bani hui hai

Coronavirus Mystery 01: इंसानों में कहां से आया कोरोना वायरस?
Where did the corona virus come from in humans?

तमाम अध्ययनों, जांच और शोध के बावजूद यह सवाल अनुत्तरित है कि कोरोना वायरस आखिर आया कहां से। कई अध्ययनों के आधार पर अबतक यही माना जा रहा है कि यह चमगादड़ से आया। कारण कि कोरोना वायरस का ही एक प्रकार 'RATG13' चमगादड़ से आया था।
Sars Cove 2 और RATG की जीनोम संरचना 96 फीसदी मिलती है। लेकिन कोरोना वायरस सीधे चमगादड़ से इंसानों में नहीं पहुंचा, बल्कि किसी अन्य जानवर के जरिए पहुंचा है। कभी पैंगोलिन तो कभी किसी अन्य जानवर का नाम सामने आता रहा है, लेकिन असल में चमगादड़ से इंसानों में वायरस का वाहक कौन है, यह अबतक रहस्य बना हुआ है। 

 

 

 

 

 

Coronavirus Mystery 02: संक्रमण का प्रभाव अलग-अलग क्यों?
Why do the effects of infection vary?

अबतक ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ मानव शरीर की प्रतिक्रिया अलग-अलग क्यों है। इसके संक्रमण का संबंध इम्यूनिटी से बताया जा रहा है। बीमार और बुजुर्गों को छोड़ दिया जाए, तो भी लोगों पर इसके संक्रमण का अलग-अलग प्रभाव हो सकता है। यह स्पष्ट हो चुका है कि एक ही उम्र, समान शारीरिक क्षमता के दो लोगों को वायरस संक्रमित करे, तो उन पर इसका प्रभाव अलग-अलग होता है। ऐसा क्यों होता है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Coronavirus Mystery 03: इम्यूनिटी कबतक बनी रहेगी?
How long will immunity last?

वैज्ञानिक इस बात का स्पष्ट पता नहीं लगा पाए हैं कि एक बार संक्रमित होने के बाद कोरोनो के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता कब तक बनी रहेगी। कोरोना परिवार के अन्य वायरसों के मामले में यह कुछ महीनों तक के लिए थी। वैज्ञानिक कोविड-19 संक्रमितों में पैदा हुई एंडीबॉडीज पर अध्ययन कर आज भी यह जानने की कोशिश में शोधरत हैं कि वे कितने समय तक बीमारी के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

Coronavirus Mystery 04: अलग-अलग देशों में अलग प्रभाव क्यों
Why different effects in different countries?

कोरोना वायरस के बारे में यह देखा गया है कि दुनिया के किसी हिस्से में यह ज्यादा खतरनाक या घातक है तो किसी हिस्से में यह कम घातक और जानलेवा है। वायरस में बदलावों को लेकर कई अध्ययन हो चुके हैं। ये अध्ययन जीनोम, स्ट्रेन और प्रकृति में छोटे बदलावों का sanket तो करते हैं, लेकिन इन बदलावों से वायरस की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता कैसे बदल जा रही है और वह कैसे कम या ज्यादा घातक हो रहा है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है। 

 

 

 

 

 

Coronavirus Mystery 05: वैक्सीन को लेकर कई सवाल?
Many questions about the vaccine?

कोरोना की वैक्सीन के लिए दुनियाभर में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। इनमें से 21 से ज्यादा वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल में हैं। रूस ने वैक्सीन तो तैयार कर ली है, लेकिन इसपर कई सवाल उठाए जा रहे। भारत, ब्रिटेन, अमेरिका जैसे कई देश वैक्सीन बनाने के करीब हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या केवल कोरोना की वैक्सीन से संक्रमण रुकेगा! कोरोना पर नियंत्रण में क्या वैक्सीन काफी होगी? वैक्सीन द्वारा शरीर में पैदा हुई इम्यूनिटी कितने समय तक के लिए कारगर होगी? इस पर गहन शोध की जरूरत महसूस की जा रही है। 

To dosto aaj ka e episode kesa laga hume comment karke jarur batayega. Aur iss channel ko subscribe karna na bhule.

Video by motionstock from Pixabay

Music by Deadly_Daddy from Pixabay


No comments:

Post a Comment

if you have any doubts.please let me know

दुनिया की सबसे डरावनी जगह | Scariest places in the world

                    दुनिया की सबसे डरावनी जगहों   दोस्तों , भूत-प्रेत एक ऐसा टॉपिक है , जिस पर लोगों के अलग-अलग मत होते हैं. कोई भूत-प...